On the Last Saturday or Last Shanivar of Shravan Month, If you are willing to gain good luck and blessings of Lord Shiv please follow certain rules. During Last Saturday of Sawan Month, Lord Shiva gets attracted by your Bhakti if you perform Shanidev's Special Puja.
सावन के अंतिम शनिवार के दिन अगर आप भी भगवान शिव का आशिर्वाद प्राप्त करना चाहते है तो शनिदेव की उपासना के लिए कुछ विशेष पूजा विधि की चर्चा की गई है । सावन का अंतिम शनिवार कई मायनों में खास होता है क्योंकि इस दिन गजब का संयोग बन रहा है और साथ ही इस दिन भगवान की कृपा दृष्टि सब पर बरस रही हैं ।
#Sawanmonth #Lastshanivar #Pujavidhi